जेलों में बंद कैदियों से नही मिल पाएंगे परिजन, राशन कार्डधारियों को थंब इम्प्रेशन से 31 मार्च तक छूट | Family will not be able to meet prisoners in jails, ration card holders are exempted from thumb impression till 31 March

जेलों में बंद कैदियों से नही मिल पाएंगे परिजन, राशन कार्डधारियों को थंब इम्प्रेशन से 31 मार्च तक छूट

जेलों में बंद कैदियों से नही मिल पाएंगे परिजन, राशन कार्डधारियों को थंब इम्प्रेशन से 31 मार्च तक छूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 15, 2020/5:20 pm IST

रायपुर। कोरोना वायरस के कारण आज राज्य सरकार के खाद्य और गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। खाद्य विभाग ने राशन दुकानों में राशन कार्डधारियों को थंब इम्प्रेशन से 31 मार्च तक छूट दी है। प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा राशनकार्ड धारी हैं। जिन्हें अब राशन लेते वक्त बॉयोमैट्रिक मशीन में थंब नहीं लगाना होगा।

ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: भीमा मंडावी के लिए नही छबिन्द्र कर्मा के लिए नक्सलियों ने लगार्ई थी आईईडी, जानिए क्य…

वहीं गृह विभाग ने प्रदेश के सभी जेल में कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी है। बता दें कि सरकार ने इससे पहले स्कूल-कॉलेज, लाईब्रेरी जैसे अन्य संस्थाओं को बंद करने के आदेश दिए हैं। वही 31 मार्च तक राज्य के कर्मचारियों को बॉयोमैट्रिक अटेंडेस से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें: फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर भाजपा ने खटखटाया राज्यपाल का दरवाजा, ला…