फेनी से निपटने छत्तीसगढ़ में भी तैयारी शुरू, तूफान की संभावनाओं को लेकर राज्य में अलर्ट जारी

फेनी से निपटने छत्तीसगढ़ में भी तैयारी शुरू, तूफान की संभावनाओं को लेकर राज्य में अलर्ट जारी

फेनी से निपटने छत्तीसगढ़ में भी तैयारी शुरू, तूफान की संभावनाओं को लेकर राज्य में अलर्ट जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: May 2, 2019 12:09 pm IST

रायपुर। तूफानी चक्रवात फेनी का छत्तीसगढ़ में भी असर दिख सकता है। इसी के चलते तूफान आने की संभावनाओं को लेकर राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने सभी संभागीय कमिश्नर और कलेक्टरों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने इस संबंध में आज राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकरफेनी तूफान की स्थिति तथा छत्तीसगढ़ राज्य में इससे हो सकने वाले प्रभावों एवं संभावनाों पर चर्चा की।
ये भी पढ़े –मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगी आदित्यनाथ का किय…

इस दौरान कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि फेनी आंधी-तूफान से किसी प्रकार से क्षति होती है तो आरबीसी 6-4 में निहित प्रावधानों के अनुसार प्रभावितों को आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि फेनी तूफान के कारण छत्तीसगढ़ के आंध्रप्रदेश और ओडिशा राज्य से लगे क्षेत्र में विशेष रूप से अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

 ⁠

लेखक के बारे में