Farooq Abdullah supported Digvijay on Article 370 : धारा 370 पर फारूक अब्दुल्ला ने किया दिग्विजय का समर्थन, सीएम शिवराज बोले- 'चोर चोर मौसेरे भाई' | Farooq Abdullah supported Digvijay on Article 370, CM Shivraj said - 'Chor Chor Mousare Bhai'

Farooq Abdullah supported Digvijay on Article 370 : धारा 370 पर फारूक अब्दुल्ला ने किया दिग्विजय का समर्थन, सीएम शिवराज बोले- ‘चोर चोर मौसेरे भाई’

Farooq Abdullah supported Digvijay on Article 370 : धारा 370 पर फारूक अब्दुल्ला ने किया दिग्विजय का समर्थन, सीएम शिवराज बोले- 'चोर चोर मौसेरे भाई'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : June 13, 2021/6:46 am IST

Farooq Abdullah supported Digvijay on Article 370भोपाल दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के वायरल ऑडियो का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, ​इस मामले में सीएम शिवराज सिंह ( Shivraj Singh Chauhan ) ने फिर एक बार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया है, CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर फारूक अब्दुल्ला के धारा 370 का समर्थन करने को लेकर कहा है कि ‘चोर चोर मौसेरे भाई हैं..छुपकर पाकिस्तान की नीतियों को समर्थन देने वाले हैं, अस्तित्व को खतरे में देखकर सामने आने लगे हैं, गुपकार गैंग के सदस्य जितना भी भारत को तोड़ने की साज़िश रचें
वे भारत का बाल भी बांका नहीं कर सकते।’

Read More News: सरकार के ढाई साल को लेकर BJP की PC, राजधानी में रमन..दुर्ग में विष्…

बता दें कि पूर्व CM दिग्विजय सिंह के आर्टिकल 370 पर विवादित ऑडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें दिग्विजय सिंह कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल करने की बात कह रहे हैं। वायरल चैट में एक पाकिस्तानी पत्रकार के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

Read More News: मेडिकल यूनिवर्सिटी में बड़ा घोटाला, रिजल्ट बनाने वाली कंपनी ने एब्सेंट छात्र-छात्राओं को भी कर दिया पास

दूसरी ओर इस मामले में बीजेपी आक्रामक हो गई है। आर्टिकल 370 पर गरमाई सियासत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने दिग्विजय के इस बयान का समर्थन किया है। वहीं धारा 370 पर बोलने पर दिग्विजय को धन्यवाद दिया है। केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए मामले में विचार सोचने की बात कही है।

Read More News: पति की शराब की लत छुड़ाने पत्नी ने बुलाया बैगा को, बौखलाए पति ने पत्नी पर हथौड़ी से कर दिया हमला

बताते चले कि वायरल हो रहे है, इस ऑडियो में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह क्लब हाउस पर चैट के दौरान कथित तौर पर कहा कि ‘अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने पर विचार करेंगे’ वायरल चैट में एक पाकिस्तानी पत्रकार के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

Read More News:  लाख कोशिशों के बावजूद छत्तीसगढ़ की स्कूल शिक्षा फिसड्डी, PGI रैंकिंग में सबसे निचले पायदन पर है प्रदेश 

Read More News:  पेट्रोल…महंगाई…सियासी लड़ाई…आखिर कब तक महंगाई की आग में झुलसती रहेगी आम जनता?