शौच के लिए नाबालिग छात्रा की गला घोट कर हत्या, बलात्कार की आशंका

शौच के लिए नाबालिग छात्रा की गला घोट कर हत्या, बलात्कार की आशंका

  •  
  • Publish Date - October 8, 2020 / 06:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

फतेहपुर (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) फतेहपुर जिले में मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। परिजनों ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात करीब नौ बजे स्नातक की 17 वर्षीय छात्रा का शव गांव के किनारे खेत से बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि लड़की के दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है।

Read More News: अन्नाद्रमुक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे पलानीस्वामी- पनीरसेल्वम

उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजन बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि दुष्कर्म हुआ या नहीं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में लड़की के पिता की तहरीर पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्जकर मकनपुर गांव के रहने वाले युवक आदित्य रैदास (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Read More News:7 अक्टूबर : मिशनरीज ऑफ चैरिटी का स्थापना दिवस

वर्मा ने बताया कि लड़की करीब सात बजे शाम को शौच के लिए चाची के घर गयी थी, काफी देर तक उसके घर वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश की और खेत में शव पाए जाने पर पुलिस को सूचना दी थी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पीएसी और तीन थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।