गाजीपुर: गाजीपुर जिले के करीमउद्दीन क्षेत्र में कथित रूप से धन देने से मना करने पर एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या कर उनका शव घर में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शनिवार को गाजीपुर जिले के करीमुद्दीन क्षेत्र के बीरभानपुर निवासी रामाशीष (46) को उसके बेटे राहुल ने पीट-पीटकर मार डाला और उसका शव घर में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया।
उन्होंने बताया कि राहुल शराब का आदी है और वह अपने पिता से धन मांगकर शराब पीता था और घर में हंगामा तथा मारपीट करता था। उसने शनिवार को रामाशीष से पैसे मांगे थे। मना करने पर उसने पिता को मारापीटा, जिससे उनकी मौत हो गयी। उसके बाद उसने घर में ही गड्ढा खोदकर पिता का शव गाड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि रविवार को घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने गड्ढे से शव बरामद करके हत्यारोपी पुत्र राहुल को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।