संपत्ति के लालच में चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या की, गिरफ्तार

संपत्ति के लालच में चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या की, गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 24, 2021 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

सहारनपुर, 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जमीन के लालच में एक पुत्र ने अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर अपने पिता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने घटना के तीन माह बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमचां भी बरामद कर लिया है ।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ एस चेन्नपा ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि विगत 22 फरवरी को थाना गागलहेडी में मृतक के एक पुत्र गुलबहार ने तहरीर दी थी कि उसके पिता महमूद की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

उन्होंने बताया कि तीन महीने बाद पुलिस ने इस हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करते हुए मृतक के अन्य पुत्र इनाम, भाई नसीर और भतीजे फैजान को गिरफ्तार कर लिया ।

चेन्नपा के मुताबिक, इनाम ने बताया कि घर में उसकी अवहेलना होती थी और उसे जमीन में हिस्सा भी नहीं दिया जा रहा था जिस वजह से उसने अपने चाचा और चाचा के बेटे को अपने साथ मिला लिया और टीवी कार्यक्रम ‘क्राइम पेट्रोल’ की तर्ज पर अपने पिता महमूद की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस बीच जिले के मंडी थाने की पुलिस ने एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना मण्डी पुलिस ने स्मैक तस्कर राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की है।

उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध एनडीपीएस काननू के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे अदालत में पेश किया गया है।

भाषा सं. नोमान

नोमान