गणेश विसर्जन के समय साइड न देने को लेकर हुई थी तलवारबाजी, एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा | Fencing took place for not giving side during Ganesh immersion, a youth died during treatment

गणेश विसर्जन के समय साइड न देने को लेकर हुई थी तलवारबाजी, एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

गणेश विसर्जन के समय साइड न देने को लेकर हुई थी तलवारबाजी, एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : September 27, 2019/4:01 pm IST

बिलासपुर। गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। बता दें कि 15 सितम्बर को सरकंडा क्षेत्र के छठघाट में गणेश विसर्जन के दौरान युवक के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें युवक रिंकू गुप्ता बुरी तरह जख्मी हो गया था।

read more : मध्यप्रदेश सरकार ने की राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा, पत्रकार रविश कुमार, एक्ट्रेस वहीदा रहमान सहित ये बड़ी हस्ती होंगे सम्मानित

बता दें कि सरकंडा थानांतर्गत छठघाट के पास 16 सितंबर को गणेश विसर्जन के दौरान साइड देने के नाम पर हुए विवाद पर हुई मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान रायपुर में मौत हो गई। शुक्रवार को परिजनों ने ठछघाट में शव रखकर चक्काजाम का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

read more : यूएन मेें मोदी ने कहा, ‘हम उस देश के वासी है जिसने …

सरकंडा पुलिस के अनुसार आरके नगर तुलसी आवास निवासी चांदनी सोलाकर 16 सितंबर को रात साढ़े 8 बजे मोहल्लेवासियों के साथ छठघाट में गणेश विसर्जन करने गई थी। रात करीब साढ़े 8 बजे लिंगियाडीह की ओर से कौशल यादव, सोमू सोनकर व मोंटू बाइक से तोरवा पुल की ओर जा रहे थे।

read more : इस नवरात्रि आप भी जाना चाहते हैं डोंगरगढ़ तो पढ़ें ये खबर, मां बम्लेश्वरी के भक्तों के रेलवे दे रहा है ये खास सुविधा

सड़क पर साइड देने की बात पर तीनों ने अटल आवास के युवकों से विवाद किया। इसके बाद सभी गणेश विसर्जन के लिए नदी की ओर चले गए थे। कुछ देर के बाद तीनों अपने अन्य साथियों के साथ तलवार व लाठी व राड लेकर पहुंचे और चांदनी व मोहल्ले वासियों पर हमला कर दिया। मारपीट में चांदनी के सिर पर चोट लगी। साथ ही आरती यादव, संतोष राव शिंदे व रिंकू गुप्ता को चोट लगी थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/DGSwFB5m2hM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>