CM विष्णु ‘राज’ के आगाज पर पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल, साय के गाँव बगिया में उड़े रंग-गुलाल, फूटे पटाखे
CM विष्णु 'राज' के आगाज पर पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल, साय के गाँव बगिया में उड़े रंग-गुलाल, फूटे पटाखे! Vishnudev Sai's village happiness
रायपुर: Vishnudev Sai’s village happiness छत्तीसगढ़ में आज विष्णु ‘राज’ का आगाज हो गया है। आज सीएम विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। आज पूरा प्रदेश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। हर तरह खुशियों का माहौल है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उपमुख्यमंत्री के तौर पर विजय शर्मा और अरुण साय ने भी शपथ ली है।
Vishnudev Sai’s village happiness छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेने के साथ ही विष्णु देव साय के गाँव बगिया में लोगों ने रंग-गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर और फटाखे फोड़कर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान गाँव में बहुत ही उत्साह और खुशियों का माहौल दिखाई दिया।
जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम बगिया में आज लोगों ने नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को शपथ लेते हुए लाइव देखा। विष्णु देव साय जैसे ही मंच पर शपथ लेने आए, गाँव के लोगों ने हाथ उठाकर उनका अभिनन्दन किया। साय के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखने आसपास के गाँव से बड़ी संख्या में लोग बगिया पहुँचे थे।

Facebook



