मॉक ड्रिल जांच की अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : दिनेश शर्मा | Final report of mock drill probe not reported, culprits will not be spared: Dinesh Sharma

मॉक ड्रिल जांच की अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : दिनेश शर्मा

मॉक ड्रिल जांच की अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : दिनेश शर्मा

मॉक ड्रिल जांच की अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : दिनेश शर्मा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: July 2, 2021 8:02 pm IST

आगरा, दो जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि (यहां के एक अस्पताल के) कथित ‘ऑक्सीजन मॉकड्रिल’ की जांच की अंतिम रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पिछले महीने एक वीडियो सामने आया था जिसमें शहर के श्री पारस अस्पताल के मालिक कथित रूप से यह कहते हुए सुनाई दिए थे कि उन्होंने ‘मॉकड्रिल किया था जिसके तहत पांच मिनट के लिए कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति रोक दी गयी थी। उसके बाद आगरा प्रशासन ने जांच का आदेश दिया था।

हालांकि डॉक्टरों की एक टीम ने इस अस्पताल को क्लीन चिट दे दी और कहा कि उसे इस मॉक ड्रिल का सबूत नहीं मिला। इस ड्रिल के दौरान कथित रूप से 22 मरीजों की जान चली गयी थी।

शर्मा ने कहा कि अब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी है और जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मामले में ‘‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’’

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

लेखक के बारे में