दहेज के लिये पत्नी की हत्या के आरोप में पति समेत दस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दहेज के लिये पत्नी की हत्या के आरोप में पति समेत दस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बलिया (उप्र) दो मार्च ( भाषा) बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में एक विवाहिता की कथित रूप से गला दबाकर हत्या करने के आरोप में पीड़िता के पति सहित ससुराल पक्ष के दस लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में अलका राय (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में गत 28 फरवरी को ससुराल में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि अलका के भाई अभिमन्यु राय ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन की दहेज को लेकर गला दबाकर हत्या की गई है।
एएसपी ने बताया कि इस शिकायत पर मृतका के पति आशीष राय, ससुर गोपाल राय सहित ससुराल के 10 सदस्यों पर भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धारा में कल नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के हांसनगर गांव के अर्जुन राय की पुत्री अलका राय की शादी जनवरी 2018 में आशीष राय से हुई थी। आशीष बेंगलुरु के एक आईटी कंपनी में कार्यरत था जो लॉकडाउन के दौरान गांव पर आकर घर से ही कार्य करने लगा।
भाषा सं आनन्द पवनेश प्रशांत
प्रशांत

Facebook



