आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग, सभी कर्मी सुरक्षित : नौसेना
आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग, सभी कर्मी सुरक्षित : नौसेना
मुंबई, आठ मई (भाषा) भारत के विमान वाहन पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शनिवार सुबह आग लग गई।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं।
बयान में कहा गया है, ‘‘ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक पोत में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा।’’
इसमें कहा गया, ‘‘पोत पर तैनात कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की। पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है।’’
नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पोत कर्नाटक के करवार बंदरगाह पर खड़ा है।
यह युद्धक पोत रूस से 2013 में खरीदे कीव-श्रेणी का विमानवाहक पोत है जिसका नवीकरण किया गया है और महान शासक विक्रमादित्य के सम्मान में इसका नाम रखा गया।
मूल रूप से बाकू में बने और 1987 में रूसी नौसेना के बेड़े में शामिल हुए इस जहाज ने सोवियत तथा रूसी नौसेनाओं के साथ सेवा दी। इसका संचालन बहुत खर्चीला होने की वजह से इसे 1996 में सेवामुक्त कर दिया गया।
भाषा
गोला प्रशांत
प्रशांत

Facebook



