रायगढ़ से पुलिस जवानों को लेकर निकली बस जलकर हुई खाक
रायगढ़ से पुलिस जवानों को लेकर निकली बस जलकर हुई खाक
रायगढ़ से तराईमाल के लिए जवानों को लेकर निकली पुलिस बस में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से कुछ ही मिनटों में बस जलकर बुरी तरह खाक हो गई। बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। दरअसल तराईमाल इलाके में तिरुमाला बालाजी कंपनी की जनसुनवाई में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की बस तकरीबन 50 जवानों को लेकर तराईमाल के लिए निकली थी। ग्राम लाखा के पास अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा जिसकी सूचना ड्राइवर ने कंट्रोल रुम में दी।
देखें वीडियो-
रायगढ़: पुलिस की बस में लगी आग, फोर्स लेकर जा रही थी बस pic.twitter.com/Oa2ZOJug6w
— IBC24 (@IBC24News) December 14, 2017
वृद्धा को घर से उठा ले गया ये वन्य प्राणी… फिर किया ये हाल
कुछ ही मिनटों में बस में आग की लपटें उठने लगी। आनन फानन में चालक न बस को किनारे लगाया और जवानों को जल्दी से बस से उतारा गया। आग बुझाने की व्यवस्था हो पाती इसके पहले ही पूरा बस धू-धूकर जलने लगी। हालांकि चालक की तत्परता की वजह से बस में कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी जवान सुरक्षित बाहर निकल गए। बाद में पुलिस कंट्रोल रुम से जवानों के लिए दूसरी बस भेजी गई जिसके बाद जवानों को रवाना किया गया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



