बीईओ दफ्तर के रिकार्ड रुम में आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक
बीईओ दफ्तर के रिकार्ड रुम में आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक
जांजगीर। जिले के बलौदा BEO आफिस के रिकॉर्ड रूम में आग लगने से महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। बीईओ ऑफिस की पुरानी बिल्डिंग में ये दस्तावेज रखे हुए थे, जहां आग लगी। इसमें छात्रवृत्ति घोटाले के दस्तावेज जलने की भी चर्चा हो रही है।
वहीं अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि BEO ऑफिस 8 माह पहले ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो चुका है, लेकिन दस्तावेजों को पुरानी बिल्डिंग से नहीं ले जाया गया था और आज आग में ये दस्तावेज खाक हो गए। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल बुलाकर आग बुझाई गई।
यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले हैदराबाद में साढ़े सात करोड़ रुपए बरामद, वोटर्स में बांटने के लिए भेजे जाने थे
बता दें कि वर्ष 2017 में तेरह स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक भर कर एक करोड़ रुपए निकालने का मामला सामने आया था। रायपुर से पहुंची महालेखाकार की टीम ने बलौदा ब्लॉक का ऑडिट करने के दौरान ये गड़बड़ी पकड़ी थी।

Facebook



