मुखबिर के शक पर पिता -पुत्र पर दागी गोली,इलाके में नाकाबंदी

मुखबिर के शक पर पिता -पुत्र पर दागी गोली,इलाके में नाकाबंदी

मुखबिर के शक पर पिता -पुत्र पर दागी गोली,इलाके में नाकाबंदी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: October 28, 2018 11:53 am IST

मंदसोर। रविवार सुबह मंदसोर जिले के नारायनगढ थाना क्षैत्र के गांव कामलिया मे दिनदहाडे पिता-पुत्र पर गोली चलने से सनसनी फैल गई । बताया जा रहा हे की गांव के पदमसिंह नामक यूवक के घर बाईक पर सवार होकर तीन युवक आऐ ओर डोडाचुरा मामले में मुखबरी का आरोप लगाते हुए फायरिंग कर दी वारदात के समय  बीच बचाव करने पहुचे पिता औकारसिंह पर भी बदमाशो ने फायर कर दिया गनीमत यह रही की पिता-पुत्र दोनो को पेरो मे गोली लगी बदमाशों ने दो राउंड फायर किये जिसमें  एक गोली पुत्र पदमसिंह और दूसरी गोली पिता ओंकार सिंह को लगी है  जिन्हे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया।

ये भी पढ़े – साहू समाज और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के खिलाफ लामबंद, पाटन विधानसभा में भूपेश की बढ़ेगी मुश्किलें

जहां अब उपचार दोनो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हे। उधर थाना नारायनगढ पुलिस ने सुचना के बाद इलाके में नाकाबंदी कर आरोपीयो की तलाश मे जुटी है । दरसल पुरा मामला डोडाचुरा तस्करी से जुडा हे,घायल पदमसिंह के मुताबिक उस पर मुखबरी की शंका पर पास ही के गांव सिंदपन के रहने वाले उदयसिंह व उसके दो अन्य साथीयो ने हमला किया । फिलहाल पुलिस फरार तीनो आरोपीयो कि तलाश में जुटी हुई हे । 

 ⁠

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में