भोपाल। मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राज्यवर्धन सिंह राठौर के सोशल मीडिया के फिटनेस कैंपेन ‘हम फिट तो इंडिया फिट” के तहत सीएम शिवराज को फिटनेस चैलेंज किया है। यशोधरा राजे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है।
Here’s a sample of my workout routine @Ra_THORe and I tag my Madhya Pradesh Chief Minister @ChouhanShivraj, Defence Minister @nsitharaman & Olympic Champion @Abhinav_Bindra#HumFitToIndiaFit#FitnessChallenge pic.twitter.com/xnGe2JChFi
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) May 24, 2018
इस वीडियो में खेलमंत्री कॉर्डियो, पूल डाउन, स्कॉट, और सूर्य नमस्कार करते हुए नजर आ रहीं हैं..इतना ही नहीं यशोधरा राजे इस वीडियो में युवाओं को फिट रहने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं।
ये भी पढ़ें-निगम अफसरों पर फल और सब्जियां लूटने का आरोप, सब्जी विक्रेताओं ने की शिकायत
इस पोस्ट में खेल मंत्री यशोधरा राजे ने सीएम के अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को चुनौती दी है। इसके जवाब में अभिनव बिंद्रा ने एक्सरसाइज का एक फोटो भी पोस्ट किया है। वहीं अभी तक सीएम की ओर से कोई रिप्लाई नहीं आया है.
वेब डेस्क, IBC24