ट्रक-ऑटो रिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत

ट्रक-ऑटो रिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत

ट्रक-ऑटो रिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: February 22, 2021 6:43 am IST

कटिहार, 22 फरवरी (भाषा) बिहार के कटिहार जिला के पोठिया पुलिस चौकी अंतर्गत समेली खैरा बहियार के समीप सोमवार सुबह राजकीय राजमार्ग संख्या 77 से गुजर रहे एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटो रिक्शा में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोडकर फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

सभी घायलों को इलाज के लिए समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया । ऑटो रिक्शा में सवार लोग भंगहा फलका के रहने वाले बताए जाते हैं और एक बैंडपार्टी के सदस्य थे और पड़ोसी जिला पूर्णिया में एक बारात में शामिल होकर कुर्सेला जा रहे थे।

 ⁠

भाषा सं अनवर स्नेहा

स्नेहा


लेखक के बारे में