आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी में बाढ़ के कारण सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी फसल जलमग्न

आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी में बाढ़ के कारण सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी फसल जलमग्न

आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी में बाढ़ के कारण सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी फसल जलमग्न
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: September 28, 2020 7:04 pm IST

अमरावती, 28 सितंबर (भाषा) विजयवाड़ा के प्रकासम बराज पर सोमवार को कृष्णा नदी के जल का बहाव सात लाख घन फुट प्रति सेकंड (क्यूसेक) से अधिक होने से सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल डूब गई।

हालांकि रात में जलस्तर कुछ कम हुआ लेकिन खेत पानी में डूबे रहे।

प्रकासम बराज में आने वाले पानी का बहाव घटकर 5.77 लाख घन फुट रह गया लेकिन माना जा रहा है कि यह बहाव बरकरार रहेगा क्योंकि के एल राव सागर से छह लाख घन फुट प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।

 ⁠

राज्य जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार रात को श्रीशैलम में पानी का बहाव 5.01 लाख क्यूसेक था और नागार्जुन सागर में 4.19 लाख क्यूसेक था।

राज्य के सूचना मंत्री पेरणी वेंकटरमैया ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और लोगों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

भाषा यश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में