नक्सल मोर्चे पर आक्रामक हुई फोर्स, 100 से अधिक नक्सलियों को घेरा

नक्सल मोर्चे पर आक्रामक हुई फोर्स, 100 से अधिक नक्सलियों को घेरा

नक्सल मोर्चे पर आक्रामक हुई फोर्स, 100 से अधिक नक्सलियों को घेरा
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: May 18, 2017 3:20 pm IST

 

सुकमा जिले में भेज्जी और बुरकापाल की घटना के बाद केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस और फोर्स के आक्रामक रवैया अख्तियार कर लिया है। जिसे देखते हुए नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में अपनी ताकत बढ़ानी शुरू कर दी है। पड़ोसी राज्य तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और ओडिशा के करीब 100 से अधिक नक्सलियों के इस समय छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में डेरा जमाए जाने की सूचना पुलिस को मिली है।

पुलिस ने इनका लोकेशन ट्रेस कर इन्हें घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले नक्सली बड़ी वारदात के बाद पड़ोसी राज्यों में चले जाते थे। लेकिन इस बार पड़ोसी राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के करीब 100 नक्सली पूरी तैयारी के साथ छत्तीसगढ़ में इकटठा हो गए हैं। जाहिर है नक्सलियों ने भी सुरक्षा बलों के रवैये को देखते हुए अपनी रणनीति बदली है। 

 ⁠

 


लेखक के बारे में