पूर्व भाजपा नेता खडसे को भोसरी जमीन सौदा मामले में ईडी ने तलब किया

पूर्व भाजपा नेता खडसे को भोसरी जमीन सौदा मामले में ईडी ने तलब किया

पूर्व भाजपा नेता खडसे को भोसरी जमीन सौदा मामले में ईडी ने तलब किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: December 26, 2020 2:29 pm IST

मुम्बई, 26 दिसंबर (भाषा) पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने शनिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुणे के समीप भोसरी में जमीन सौदे के सिलसिले में उन्हें 30 दिसंबर को पूछताछ के लिए अपने मुम्बई कार्यालय बुलाया है।

हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हुए खडसे ने इसी जमीन सौदे के संबंध में आरोपों से घिरने के बाद 2016 में देवेंद्र फड़णवीस नीत महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार द्वारा सरकारी जमीन की खरीद में अपने पद का दुरूपयोग किया।

 ⁠

खडसे ने पीटीआई भाषा से कहा कि उन्हें ई-मेल के माध्यम से ईडी से समन मिले हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और दामाद द्वारा किये गये इस जमीन सौदे की राज्य के सतर्कता ब्यूरो की पुणे और नासिक इकाइयों तथा आयकर विभाग ने भी जांच की लेकिन इन एजेंसियों ने चार करोड़ के इस सौदे में कुछ अवैध नहीं पाया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने सभी एजेंसियों के साथ सहयोग किया और अब मैं ईडी कार्यालय भी जाऊंगा। ’’

खडसे अपने इस्तीफे के बाद लंबेसमय तक नाराज रहे थे क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि उन्हें पाक साफ करार दिया गया था भाजपा ने उन्हें दरकिनार कर दिया। वह भाजपा छोड़कर राकांपा में शामिल हो गये।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में