मछली पकड़ने वाली नौका के इंजन में खराबी, चार मछुआरों को 50 घंटे के बाद बचाया गया

मछली पकड़ने वाली नौका के इंजन में खराबी, चार मछुआरों को 50 घंटे के बाद बचाया गया

मछली पकड़ने वाली नौका के इंजन में खराबी, चार मछुआरों को 50 घंटे के बाद बचाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: November 28, 2020 6:59 pm IST

पालघर, 28 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर के तटीय इलाके में खराब मौसम एवं नौका के इंजन में आयी खराबी के कारण करीब 50 घंटे तक फंसे रहने के बाद चार मछुआरों को शनिवार को बचा लिया गया । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौका ‘अग्निमाता’ बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे समुद्र में गया था और उस पर चार लोग सवार थे । नौका को शाम छह बजे तक वापस लौट आना था लेकिन वे नहीं आये ।

उन्होंने कहा, ”उनके संबंधियों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद तलाश अभियान शुरू किया गया और पास के गांव से दो नौकाएं भेजी गयीं लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली ।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि हालांकि जल्दी ही हमें उस नौका के बारे में जानकारी मिली कि उसके इंजन में खराबी आ गयी है और तेज हवाओं के कारण नौका बहुत दूर चली गयी है ।

शिंदे ने बताया कि महाराष्ट्र नौवहन बोर्ड, तट रक्षक बल, नौसेना एवं मुंबई पुलिस की मदद से नौका का पता लगाया गया और उस पर सवार चार मछुआरों को बचा लिया गया ।

भाषा रंजन रंजन अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में