बिहार के गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

बिहार के गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

बिहार के गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: March 27, 2021 12:30 pm IST

गोपालगंज (बिहार), 27 मार्च (भाषा) जिले में एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात की है। परिवार के लोग कार से दिल्ली से सहरसा जिले में अपने घर बनगांव जा रहे थे, तभी रास्ते में एनएच-27 पर डुमरिया घाट पुल से पहले मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में उनकी कार ट्रक से टकरा गयी।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजीव झा (52), उनकी पत्नी निमी झा (45), बेटी आस्था कुमारी (23) और पुत्र राज कुमार (19) के रूप में हुई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक और उसके सहायक मौके से फरार हो गए हैं।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में