उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में ईंट भट्ठे में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौत, 30 घायल
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में ईंट भट्ठे में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौत, 30 घायल
मुजफ्फरनगर(उप्र), 20 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गंगोह तितरो मार्ग पर एक सड़क हादसे में ईंट भट्ठे में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि 30 अन्य घायल हो गये । पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात की है । उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है ।
उन्होंने बताया कि ये श्रमिक डीसीएम वाहन में सवार होकर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पीपलहेरा गांव से पंजाब जा रहे थे । इसी दौरान सहारनपुर जिले में एक ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी ।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले सभी लोग मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं ।
भाषा रंजन रंजन सुभाष
सुभाष

Facebook



