दूसरों के प्रोजेक्ट्स दिखाकर ठगने वाली रायपुर की महिला बिल्डर गिरफ्तार

दूसरों के प्रोजेक्ट्स दिखाकर ठगने वाली रायपुर की महिला बिल्डर गिरफ्तार

दूसरों के प्रोजेक्ट्स दिखाकर ठगने वाली रायपुर की महिला बिल्डर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: November 18, 2017 9:46 am IST

रायपुर-इस समय ज्यादा तर ठगी की वारदातों में महिला का होना  देखा जा रहा है ये ठगी ऐसे की किसी को कानो कान खबर भी न हो ऐसे ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया है देवेंद्र नगर  रायपुर स्थित  बिल्डकॉन ऑफिस की डायरेक्टर अनुराधा सोनी ने जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर  लिया है। महिला बिल्डर अनुराधा सोनी पर आरोप है कि वो  2012 से दूसरे बिल्डर्स के प्रोजेक्ट दिखाकर लोगो  को अपने जाल में फ़ासती थी। महिला बिल्डर  सस्ते मकान देने के नाम पर लगभग 50  लाख रुपयो की धोखाधड़ी ग्राहकों से कर चुकि है.बहुत दिनों से शिकायत मिलने के बाद रायपुर पुलिस ने आज ग्राहक बनकर उसे 

पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक मैग्नेटो माल में ARB बिल्डर्स नाम से अनुराधा ने आफिस खोला था। इस महिला का खुद का काम ज्यादा नहीं था. लिहाजा ये राजधानी में अलग-अलग स्पाट में दूसरे बिल्डर के बन रहे प्रोजेक्ट को दिखाती और फिर उनसे एडवांस ले लेती। साल 2012 से ये महिला अब तक सैंकड़ों लोगों को चुना लगा चुकी है. लोगों ने जब मैग्नेटो माल के दफ्तर में तकादा करना शुरू किया.तो महिला ने मैग्नेटो मॉल के अपने दफ्तर को बंद कर दिया और फिर देवेंद्र नगर में एक दफ्तर खोल लिया लेकिन उसने ठगी का कारोबार बंद नहीं किया। पुलिस को इस महिला के खिलाफ कई सारी शिकायतें मिली थी. लिहाजा पुलिस ने इस ठग को पकड़ने के लिए बड़ा जाल बिछाया तेलीबांधा पुलिस एक फ्लैट खरीदने के लिए ग्राहक बनकर ठग बिल्डर तक पहुंची। इसी दौरान पुलिस कांदुल स्थित प्रोजेक्ट पर पहुंची और वहां महिला के मैनेजर को गिरफ्तार किया। 


  

 


लेखक के बारे में