गणेश चतुर्थी के अवसर पर खजराना गणेश का सोने से किया खास श्रृंगार
गणेश चतुर्थी के अवसर पर खजराना गणेश का सोने से किया खास श्रृंगार
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में चतुर्थी के मौके पर खास पूजा-अर्चना की जा रही है..भगवान गणेश का श्रृंगार खास आकर्षण का केंद्र है…करीह 2 करोड़े के सोने के आभूषण से भगवान का श्रृंगार किया गया…चतुर्थी के मौके पर कलेक्टर, डीआईजी और निगम कमिश्नर भी मंदिर पहुंचे…भगवान का अभिषेक कर आरती की…और 51 हजार मोदक का भोग लगाया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं…जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई..पूजा के बाद कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा कि उन्होंने सभी की सुख समृद्धि की कामना की…निगम कमिश्ननर ने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए मंदिर प्रबंधन की व्यवस्थाओं की तारीफ की…वहीं डीआईजी हरिनारायण मिश्र ने अगले 10 दिनों में शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बात कही।

Facebook



