चार देशी पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार

चार देशी पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार

चार देशी पिस्तौल के साथ  अपराधी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: February 11, 2021 3:40 pm IST

मुंगेर, 11 फरवरी (भाषा) बिहार के मुंगेर जिले के कासिमबाजार और पूरबसराय थाना क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को छापेमारी कर पुलिस ने चार देसी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किया है और इसके साथ ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कासिमबाजार और पूरबसराय थाना क्षेत्रों की पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चार देसी पिस्तौल और आठ कारतूस जब्त किए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान संतोष यादव, ऋषभ कुमार, अभिषेक कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गई है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। भाषा सं अनवर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में