मुजफ्फरनगर में गैस सिलेंडर में विस्फोट, एक की मौत और तीन घायल

मुजफ्फरनगर में गैस सिलेंडर में विस्फोट, एक की मौत और तीन घायल

  •  
  • Publish Date - March 28, 2021 / 08:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुजफ्फरनगर, 28 मार्च (भाषा) मुजफ्फरनगर के एक मंदिर में आयोजित मेले के दौरान गुब्बारे में हवा भरने वाले एक गैस सिलेंडर में रविवार को विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

यह घटना डल्लू देवता मंदिर में पूजा के दौरान हुई।

पुलिस ने बताया कि एक गुब्बारा विक्रेता इस गैस सिलेंडर का इस्तेमाल गुब्बारे में हवा भरने के लिए कर रहा था, तभी इसमें विस्फोट हो गया।

विस्फोट के बाद पांच घायल लोगों को निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।

भाषा स्नेहा सिम्मी

सिम्मी