कुंए में जहरीली गैस का रिसाव, पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत | Gass Leack in Well:

कुंए में जहरीली गैस का रिसाव, पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत

कुंए में जहरीली गैस का रिसाव, पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : April 21, 2018/6:17 am IST

मध्यप्रदेश, रीवा। जिले के रौसर गांव में कुंए में जहरीली गैस रिसाव होने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना शुक्रवार शाम की है जब कुंए में गिरी गाय को निकालने पिता-पुत्र नीचे उतरे थे।

जब दोनों कुंए से बाहर नहीं निकले तो पड़ोस का एक युवक दोनों को निकालने कुंए में नीचे उतर गया। जिससे तीनों जहरीली गैस की चपेट में आकर कुंए के गहरे पानी में डूब गए।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में फिर शर्मसार हुई मानवता, मासूम बच्ची से रेप फिर हत्या

गांव वालों की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने कुएं फंसे तीनों लोगों को प्रयास शुरू किया, 6 जेसीबी, 1 क्रेन, क क्रसर टैंकर सहित 8 मशिनों की मदद से सुबह पांच बजे तीनों का शव कुंए से बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें- दोरनापाल में नक्सली मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद

मौके पर खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल, कलेक्टर प्रीती मैथिल, एडिशनल एसपी आशुतोष गुप्ता सहित पुलिस बल रातभर मौके पर मौजूद थे। प्रशासन ने इस घटना पर मृतक परिवार के परिजनों को 4-4 लाख रूपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24