गौहर खान ने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ की सगाई, इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगी एक्ट्रेस
गौहर खान ने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ की सगाई, इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगी एक्ट्रेस
मुम्बई, पांच नवम्बर (भाषा) अदाकारा गौहर खान ने बृहस्पतिवार को डांसर जैद दरबार से अपनी सगाई की घोषणा की।
गौहर ने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी घोषणा की। तस्वीर में दोनों ने हाथ में गुब्बारे ले रखे थे, जिन पर लिखा था, ‘‘ उसने (गौहर ने) हां कह दिया है’’।
पढ़ें- बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसा है मासूम, 45 फीट तक खुदाई पूरी..
तस्वीर साझा करते हुए गौहर ने अंगूठी की एक ‘इमोजी’ भी साझा की।
गौहर खान ‘इशकजादे’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
पढ़ें- ट्रेन में गूंजी किलकारी, बोगी में गर्भवती का सफल प्रसव, जच्चा-बच्चा…
संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार ने भी इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर साझा की।
खबरों के अनुसार गौहर और जैद दिसम्बर में शादी कर सकते हैं।
पढ़ें- सीएम शिवराज आज भी करेंगे मैराथन बैठकें, मुख्यमंत्री का शेड्यूल जारी

Facebook



