एसयूवी में मिली जिलेटिन की छड़ें कम क्षमता की, बड़ी क्षति की आशंका कम थी : एफएसएल

एसयूवी में मिली जिलेटिन की छड़ें कम क्षमता की, बड़ी क्षति की आशंका कम थी : एफएसएल

एसयूवी में मिली जिलेटिन की छड़ें कम क्षमता की, बड़ी क्षति की आशंका कम थी : एफएसएल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: March 20, 2021 11:05 am IST

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) मुंबई के कलीना स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने अपने प्रारंभिक विश्लेषण में पाया है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़े एसयूवी से बरामद जिलेटिन की छड़ें कम क्षमता का विस्फोट करने में सक्षम थीं और उनसे बड़ी क्षति होने की आशंका नहीं थी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि एफएसएल ने विश्लेषण के दौरान जिलेटिन की छड़ों के अंदर अमोनियम नाइट्रेट पाया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जिलेटिन की छड़ों के अंदर अमोनियम नाइट्रेट मिला है। प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि विस्फोटक कम क्षमता का विस्फोट करने में सक्षम था और इसके कारण बड़ा नुकसान होने की आशंका बहुत कम थी।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों में कुआं खोदने, सड़क निर्माण कार्य और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला संबंधित एजेंसी को अगले दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

कलीना एफएसएल उस एसयूवी का भी विश्लेषण कर रहा है जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें पाई गई थीं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘रसायन विशेषज्ञों की मदद से एफएसएल वाहन के चेसिस नंबर का पता लगाने का प्रयास करेगा ताकि यह जाना जा सके कि क्या यह बदला गया है। इससे हमें एसयूवी के वास्तविक मालिक के बारे में जानने में मदद मिलेगी और यह भी पता चल सकेगा कि यह किसके नाम से पंजीकृत था।’’

उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला पूरे वाहन की जांच करेगा ताकि पता चल सके कि क्या खून का कोई धब्बा, बाल या कोई और चीज कार के अंदर है जिससे जांचकर्ताओं को यह जानने में मदद मिल सकेगी कि अंबानी के घर के बाहर कार खड़ी करने के समय इसे कौन चला रहा था और उसमें कौन लोग सवार थे।

एफएसएल ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन के विसरा नमूनों की भी जांच कर रहा है। हिरन का शव पांच मार्च को क्रीक में पाया गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रयोगशाला यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि क्या किसी ने हिरन को मौत से पहले किसी तरह की दवा दी।’’

भाषा नीरज नीरज शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में