दूध डेयरी की आड़ में गोकशी का मामला, आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

दूध डेयरी की आड़ में गोकशी का मामला, आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

दूध डेयरी की आड़ में गोकशी का मामला, आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: September 19, 2020 12:00 pm IST

बिजनौर,19 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में किरतपुर नगरपालिका अध्यक्ष के घेर (जानवरों को रखने के स्थान) पर छापे के दौरान डेरी की आड़ में गोकशी का मामला सामने आया। इस संबंध में पुलिस के दो दारोगा और छह सिपाहियों को लापरवाही के आरोप में लाइनहाजिर किया गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार शुक्रवार को सूचना के आधार पर तीन थानों की पुलिस ने किरतपुर नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल मन्नान के घेर में छापा मारकर 12 जिंदा गौवंश, पशुओं के अवशेष और पशु काटने के उपकरण बरामद किए थे।

read more: देश के इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

 ⁠

उन्होंने बताया कि यहां दूध डेरी की आड़ में गोकशी का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा था। पुलिस टीम ने मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया मगर मन्नान सहित चार लोग फरार हैं। एसपी के अनुसार सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

read more: किसान बिल को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा- सरकार अपने अमीर खरबपति दोस…

एसपी ने बताया कि किरतपुर कस्बे के प्रभारी दारोगा नरेशपाल, दारोगा इरशाद अली, सिपाही संदीप ,प्रवेश, योगेश, अमित, जितेन्द्र और पंकज को लापरवाही बरतने और कर्तव्य का पालन न करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com