MBBS गोल्ड मेडलिस्ट हिना ने ली जैन साध्वी की दीक्षा, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
MBBS गोल्ड मेडलिस्ट हिना ने ली जैन साध्वी की दीक्षा, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
गुजरात। अरबपति परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक लड़की हिना हिंगड ने सांसारिक जीवन को त्यागकर जैन साध्वी बन गई हैं। मात्र 28 साल की हिना एमबीबीएस में गोल्डमेडलिस्ट हैं।
वह अब साध्वी श्रीविशारदमाला के नाम से जानी जाएंगी। अरबपति परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिना ने इन सब की परवाह न करते हुए आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ी हैं। बता दें कि सूरत में हिना ने आध्यात्मिक गुरु आचार्य विजय यशोवर्मा सुरेश्वरजी महाराज से दीक्षा ली, इस दौरान उन्होंने सांसारिक सुखों के त्याग के रूप में अपने केश दान किए और श्वेत वस्त्र धारण किए। उन्होंने दो सफेद कपड़े व एक कटोरा लेकर घर छोड़ा।
यह भी पढ़ें : आयकर का यूपी में बड़ा छापा, 10 करोड़ कैश और 100 किलो सोना बरामद
बताया जा रहा है कि हिना अपने परिवार को काफी समय से अपने इस फैसले का समर्थन करने के लिए मना रही थी। लेकिन उनका परिवार उसके इस फैसले से सहमत नहीं था। आखिर 12 साल बाद हिना का परिवार राजी हुआ। वैसे गुजरात में अरबपति परिवार से दीक्षा लेने वाली हिना कोई नई नहीं हैं, अप्रैल 2018 में एक हीरा कारोबारी के बेटे भव्य शाह ने भी महज 12 साल की अवस्था में सन्यास लिया था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



