कैंसर मरीजों के लिए खुशख़बरी, समता कॉलोनी में PET CT स्केन मशीन शुरू
कैंसर मरीजों के लिए खुशख़बरी, समता कॉलोनी में PET CT स्केन मशीन शुरू
रायपुर के समता कॉलोनी में रायपुर न्यूक्लियर हेल्थ केयर सेंटर में कैंसर की बीमारी की पहचान के लिए उपयोग में आने वाली विश्व की अत्याधुनिक PET CT स्केन मशीन शुरू हो गई है। संस्था के संचालक डॉ त्रिभुवन जैन ने बताया कि इस मशीन के जरिये ये पता लगाया जा सकता है कि शरीर में कैंसर है या नहीं या कहां तक फैला है

Facebook



