छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 132 से बढ़ाकर 136% किया गया | Good news for pensioners of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 132 से बढ़ाकर 136% किया गया

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 132 से बढ़ाकर 136% किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 22, 2017/2:45 am IST

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के पेशनरों और परिवार पेंशनरों को महंगाई राहत की चार प्रतिशत की अतिरिक्त किश्त देने की घोषणा की है. पेशनरों और परिवार पेशनरों को एक जनवरी 2017 से इसका लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद वित्त विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. अब राज्य सरकार के पेशनरों और उनके परिवार को मिल रही महंगाई राहत की राशि 132 प्रतिशत से बढ़कर 136 प्रतिशत हो जाएगी. पेशनरों और परिवार पेशनरों को एक जुलाई 2016 से 132 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत की मंजूरी की गई थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने इसे बढ़ाकर 136 प्रतिशत कर दिया है.