शिक्षाकर्मियों के प्रमोशन का रास्ता खुला, सरकार ने निकाला फार्मूला
शिक्षाकर्मियों के प्रमोशन का रास्ता खुला, सरकार ने निकाला फार्मूला
रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षक मोर्चा की लंबे समय से चली आ रही मांग को मानते हुए सहायक शिक्षक पंचायत के सभी रिक्त पदों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी है। लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारियों को 10 अप्रैल 2018 तक पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की जानकारी के साथ उन पदों की जनकारी भी शिक्षण संचालनालय को उपलब्ध करवानी होगी जो कि युक्तियुक्तकरण मतलब वैकल्पिक तौर पर भरे गए थे।
यह भी पढ़ें – शाह के साथ चुनावी चर्चा में चुनिंदा चेहरे, वरिष्ठ मंत्रियों व कई बड़े नेताओं को नो-एंट्री
आपको बताते चले कि शिक्षक मोर्चा पिछले लंबे समय से संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से इस हेतु मांग कर रहा था। शिक्षक मोर्चा के धर्मेश शर्मा और चन्द्र शेखर तिवारी ने इस संबंध में शिक्षा सचिव एवं लोक शिक्षण संचालनालय से कई बार चर्चा भी की थी। शिक्षक मोर्चा का मनना है कि वैकल्पिक तौर पर भरे गए पदों के कारण विज्ञान, अंग्रेजी और गणित के पात्र शिक्षकों को पदोन्नति से वंचित रखा जा रहा था, लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश के बाद वंचित शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



