चुनावी बरस में युवाओं को लुभाने बड़ा दांव, थोक में भर्तियां, शिक्षकों के 31 हजार पोस्ट | Government Jobs:

चुनावी बरस में युवाओं को लुभाने बड़ा दांव, थोक में भर्तियां, शिक्षकों के 31 हजार पोस्ट

चुनावी बरस में युवाओं को लुभाने बड़ा दांव, थोक में भर्तियां, शिक्षकों के 31 हजार पोस्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : June 7, 2018/6:38 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार चुनाव से पहले युवाओं को लुभाने के लिए थोक में भर्ती करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन विभागों में करीब 90 हजार 650 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा 31 हजार 645 शिक्षकों की भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग में की जाएगी। इसमें अभी 60 हजार पद रिक्त हैं। सरकार ने आचार संहिता से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। 

ये भी पढ़ें-कमलनाथ के गढ़ में कमल खिलाने की तैयारी में शिवराज,करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। लिहाजा किसान और बेरोजगारी भी बड़ा मुद्दा है। ऐसे में युवाओं को नौकरी देकर सरकार इसका लाभ लेने की तैयारी में है। सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष की थी। युवाओं को इस फैसले से नुकसान न हो, इसीलिए बिना रोके भर्ती जारी रहेंगी। 

ये भी पढ़ें-जबलपुर में किसानों को संबोधित करेंगे हार्दिक पटेल, सभा करने मिली सशर्त मंजूरी

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 31, 645, राजस्व में 9500 पटवारी, 400 नायब तहसीलदार, उच्च शिक्षा विभाग में 3500 एसोसिएट प्रोफेसर, 650 राजपत्रित अधिकारी (खेल अधिकारी व लाइब्रेरियन) के पद खाली हैं। इसके अलावा एक हजार वर्ग-3 व 4 के पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे।  स्वास्थ्य विभाग में 1300 डॉक्टर, 700 पैरा मेडिकल स्टॉफ, 1053 स्टाफ नर्स तथा 500 शहरी क्षेत्र में एएनएम की भर्ती की जानी है। इसके अलावा पुलिस विभाग में 8000 आरक्षक और 4 हजार होमगार्ड के पद खाली हैं। जबकि महिला एवं बाल विकास में 3300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 700 पर्यवेक्षक के पदों पर भर्तियां की जानी है।

वेब डेस्क, IBC24