बिना कवरेज कैसे काम करेगा स्मार्टफोन? मई से सरकार बांटेगी 55 लाख मोबाइल
बिना कवरेज कैसे काम करेगा स्मार्टफोन? मई से सरकार बांटेगी 55 लाख मोबाइल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार अगले महीने से युवाओं को स्मार्ट फोन बांटने की तैयार कर रही है । प्रदेश में 55 लाख स्मार्ट फोन बांटने का लक्ष्य रखा है, लेकिन इस योजना से BSNL ने खुद को दूर रखा है।
ये भी पढ़ें- काले हिरण मामले में सलमान खान दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा

ये भी पढ़ें- छग में बीजेपी का लगेगा चौका? 15 मई से शुरू होगी विकास यात्रा
BSNL के मुताबिक सरकार ने इस योजना के लिए सभी जगह 3G नेटवर्क उपलब्ध कराने की शर्त रखी है, जो मुमकिन नहीं है। इसके अलावा क़रीब 13 हज़ार गांवों को इस योजना के तहत शामिल किया है.

ये भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुराजा ने जीता सिल्वर, चानू का गोल्ड पक्का
लेकिन क़रीब 3 हज़ार गांव ऐसे हैं, जहां किसी भी कंपनी के टॉवर का कवरेज नहीं है। इधर कांग्रेस ने भी सरकार की इस योजना पर सवाल उठाए हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



