बिहार में जीआरपी उपनिरीक्षक को गोली मारी

बिहार में जीआरपी उपनिरीक्षक को गोली मारी

बिहार में जीआरपी उपनिरीक्षक को गोली मारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: January 31, 2021 1:01 pm IST

पटना, 31 जनवरी (भाषा) पटना (ग्रामीण) के बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अज्ञात अपराधियों ने सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक उपनिरीक्षक को गोली मार दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पटना में पुलिस अधीक्षक (रेल) जे. जालारदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बाढ़ में तैनात विपिन कुमार सिंह पर शनिवार देर रात हमला किया गया।

जालारदी ने कहा कि उन्होंने बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर पांच-छह लोगों को देखा और उनसे वहां से हटने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर हुई बहस में एक अपराधी ने गोली चला दी।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह के कमर में गोली लगी और उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।

उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

भाषा नीरज नीरज प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में