मिट्टी के गणेश पर भारी पड़ रहा GST, चुकाने होंगे 25 प्रतिशत अधिक दाम

मिट्टी के गणेश पर भारी पड़ रहा GST, चुकाने होंगे 25 प्रतिशत अधिक दाम

मिट्टी के गणेश पर भारी पड़ रहा GST, चुकाने होंगे 25 प्रतिशत अधिक दाम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: August 18, 2017 3:22 pm IST

 

गणेश चतुर्थी 25 अगस्त को है। रायपुर के माना बस्ती में भगवान गणेश के कई रुपों की आकर्षक मूर्ति तैयार हो रही है। इस साल यहां बड़ी मूर्तियों की जगह छोटी मूर्तियां ज्यादा बनाई जा रही है। इसका मुख्य कारण जीएसटी है। दरअसल इस साल से जीसएटी लागू होने से मूर्तियों में लगने वाले समान जैसे प्लाई, कपड़ा, लकड़ी, रंग, रस्सी, कील और सजावटी आईटमों पर जीएसटी लग रहा है। इसके कारण मूर्तियों के दाम में 25 प्रतिशत तक की बढोत्तरी हो गई है।

 

 ⁠


लेखक के बारे में