Gwalior Crime News: ग्वालियर में ऑटो चालक की गुंडई, मामूली बात पर बाइक सवार को पीटा
breaking
Gwalior Crime News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑटो चालक की गुंडई करने का मामला सामने आया है। यहां मामूली बात पर ऑटो चालक ने बाइक सवार को पीट दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ऑटो लेने के लिए पहुंचा था। जिसके दौरान दोनों के बीच बहस हुई है और ये बहस मार पीट में बदल गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना आज शुक्रवार 30 सितंबर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच गाली गलौच भी हुई है। हालांकि अभी तक ऑटो चालक के बारें में ज्यादा ज़ानकारी नहीं मिल पाई है। लड़ाई-झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Facebook



