Wonder Woman ने बॉलीवुड के ‘सुपरहीरो कृष’ ऋतिक रोशन को इस बात के लिए कहा शुक्रिया
Wonder Woman ने बॉलीवुड के 'सुपरहीरो कृष' ऋतिक रोशन को इस बात के लिए कहा शुक्रिया
मुम्बई, 24 दिसम्बर (भाषा) हॉलीवुड अदाकरा गैल गैडोट ने बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन से कहा कि वह खुश हैं कि उन्हें ‘वंडर वुमन 1984’ पसंद आई।
ये भी पढ़ें- पोलावरम बांध निर्माण: छत्तीसगढ़ सरकार लड़ रही लंबी लड़ाई, जानें विवाद …
फिल्म 2017 में आई वॉर्नर ब्रॉस की फिल्म ‘वंडर वुमन’ का सीक्वल है। फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बृहस्पतिवार को थिएटर में रिलीज हुई थी।
रितिक रोशन बुधवार को अपने बेटों रिहान, ह्रिधान और पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- विधानसभा में गूंजा कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का मुद्दा, विपक…
रोशन ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट करते हुए लिख,‘‘… गैल गैडोट सबसे बेहतरीन ‘वंडर वुमन’ बनने के लिए शुक्रिया। पूरी टीम को बधाई।’’
इस ट्वीट पर जवाब देते हुए गैडोट ने कहा, ‘‘ मैं खुश हूं कि रितिक आपको फिल्म पसंद आई..।’’
Read More News: सीएम शिवराज और सिंधिया की होगी मुलाकात, सीएम हाउस में 26 को दोनों के बीच होगी चर्चा

Facebook



