गर्मी में एक बार फिर हुआ इजाफा

गर्मी में एक बार फिर हुआ इजाफा

गर्मी में एक बार फिर हुआ इजाफा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: May 31, 2021 12:54 pm IST

लखनऊ, 31 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बारिश और तेज हवा के कारण राहत मिलने के बाद राज्य के ज्यादातर मंडलों में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है।

आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली तथा झांसी मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा वाराणसी तथा कानपुर मंडलों में तापमान में वृद्धि हुई।

पिछले 24 घंटों के दौरान झांसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

 ⁠

इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश होने और तेज हवा चलने का अनुमान है।

भाषा सलीम अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में