सुुपेबेड़ा गांव के पानी और मिट्टी की जांच में मिले हैवी मैटल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा | Heavy metal found in the water of Suupebeda village

सुुपेबेड़ा गांव के पानी और मिट्टी की जांच में मिले हैवी मैटल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सुुपेबेड़ा गांव के पानी और मिट्टी की जांच में मिले हैवी मैटल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : July 14, 2017/4:58 am IST

 

गरियाबंद के सुपेबेड़ा में पानी के करण हो रही किडनी की बीमारी को लेकर इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय की रिपोर्ट सामने आई है. विश्विदियालय में इलाके के पानी और मिट्टी की जांच की गई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि  वहां के पानी में हैवी मैटल पाए गए है. हम आपको बता दें कि सुपेबेड़ा के ग्रामीण किडनी की बीमारी से परेशान हैं और इस बीमारी को लेकर राज्य सरकार और मेडिकल की टीमें भी गांव में ग्रामीणों की जांच के लिए गई थी लेकिन कोई स्थाई हल नहीं निकल सका. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री तक से चिट्टठी लिखकर मदद की गुहार लगाई थी.

 
Flowers