हेमा मालिनी के निजी सचिव की कोविड-19 के चलते मौत

हेमा मालिनी के निजी सचिव की कोविड-19 के चलते मौत

हेमा मालिनी के निजी सचिव की कोविड-19 के चलते मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: May 9, 2021 4:56 pm IST

मथुरा, नौ मई (भाषा) दिग्गज अभिनेत्री तथा सांसद हेमामालिनी के चालीस वर्ष पुराने निजी सचिव मार्कण्डेय मेहता (85) का शनिवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। हेमा मालिनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने अपने सचिव के साथ ली गई एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, ”बेहद भारी मन से मेरे 40 साल से सहयोगी, मेरे सचिव मेहता जी को मैं विदाई दे रही हूं। जो कि बहुत मेहनती और काम के प्रति समर्पित थे। वो हमारे परिवार का हिस्सा थे और हमने उन्हें कोरोना संक्रमण की वजह से खो दिया। उनकी जगह कोई भर नहीं सकता।”

 ⁠

सांसद के स्थानीय प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया मार्कण्डेय मेहता मूलतः एक साउण्ड रिकॉर्डिस्ट थे। वह 1971 में हेमामालिनी के सम्पर्क में आए थे। किंतु, उन्होंने अभिनेत्री के सचिव की जिम्मेदारी 1981 से निभाना शुरू किया। उनके परिवार में एक पुत्री और दामाद हैं। वे तीनों एक पखवाड़े पहले एक साथ संक्रमित हुए थे। जिसके बाद बेटी तो ठीक हो गई लेकिन एक सप्ताह पहले उनके दामाद की मृत्यु हो गई।

हेमामालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, ”हम सभी को उनकी बहुत याद आएगी। वे हमारे परिवार के सदस्य थे। उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकती। वे मां के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति थे। समर्पित इंसान थे। आपकी बहुत याद आएगी मेहता अंकल। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

सं भाषा जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में