रिटायर्ड आईपीएस हेमकृष्ण राठौर को आईजी-सीआईडी पद पर संविदा नियुक्ति

रिटायर्ड आईपीएस हेमकृष्ण राठौर को आईजी-सीआईडी पद पर संविदा नियुक्ति

रिटायर्ड आईपीएस हेमकृष्ण राठौर को आईजी-सीआईडी पद पर संविदा नियुक्ति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: August 25, 2018 12:51 pm IST

रायपुर। सीआईडी के महानिरीक्षक पद से रिटायर हुए हेमकृष्ण राठौर को सीआईडी आईजी के रुप में ही एक साल के लिए संविदा नियुक्ति दी गई है। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। वे सितंबर 2017 में रिटायर हुए थे।

.

 ⁠

आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा हेमकृष्ण राठौर सेवानिवृत्त पुलिस महानिरिक्षक सीआईडी पुलिस मुख्यालय रायपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा संविदा नियुक्ति नियम 2012 के नियम 4 (3) के तहत कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से पुलिस महानिरिक्षक सीआईडी के रिक्त संवर्गीय पद के विरुद्ध 1 वर्ष की अवधि तक के लिए संविदा नियुक्ति प्रदान की जाती है

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में