रियल एस्टेट एजेंट के अपहरण के मामले में हिस्ट्री शीटर, उसका साथी गिरफ्तार

रियल एस्टेट एजेंट के अपहरण के मामले में हिस्ट्री शीटर, उसका साथी गिरफ्तार

रियल एस्टेट एजेंट के अपहरण के मामले में हिस्ट्री शीटर, उसका साथी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: May 19, 2021 3:15 pm IST

मुंबई, 19 मई (भाषा) पुलिस ने मुंबई के एक रियल एस्टेट एजेंट को अगवा करने और उसे छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में एक हिस्ट्री शीटर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दोनों को उपनगर मलाड से 15 मई को अपराध शाखा यूनिट-11 ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों की पहचान नेवडा पुटमन और रवि के तौर पर बताई है। पुटमन का आपराधिक रिकॉर्ड है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में अन्य आरोपी वीरा को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पीड़ित कुनबेद्रन चेट्टियार ने पुलिस को बताया कि पुटमन और उसके साथी रवि तथा वीरा ने उसका पिछले महीने अपहरण कर लिया था और तीन दिन तक उसे कैद में रखा था।

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी।

अधिकारी ने बताया कि रियल एस्टेट एजेंट के अलावा चेट्टियार एक वित्त कंपनी से भी जुड़ा हुआ है जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही थी और उसकी सलाह पर कई लोगों ने कंपनी की योजना में पैसा निवेश किया।

उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी में कंपनी ने अपना दफ्तर बंद कर दिया था और उसके अधिकारी भाग गए थे।

अधिकारी ने बताया कि चेट्टियार की सलाह पर कंपनी में निवेश करने वालों ने पैसा वापस हासिल करने के लिए उससे संपर्क करना शुरू किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग पुटमन के पास पहुंच गए जिसने चेट्टियार को फोन कर निवेशकों के पांच-सात करोड़ रुपये लौटाने को कहा।

अधिकारी ने बताया कि पुटमन ने ठगे गए 10 निवेशकों की तरफ से एक करोड़ रुपये की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि तीन दिन तक कैद में रहने के बाद चेट्टियार अपने घर पहुंचा और पिछले शनिवार को उसने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि पुटमन को कोई रकम नहीं दी गई है।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में