HIV पॉजीटिव जुड़वां बच्चियों को मिला आसरा, अमेरिका के दंपत्ति ने लिया गोद

HIV पॉजीटिव जुड़वां बच्चियों को मिला आसरा, अमेरिका के दंपत्ति ने लिया गोद

HIV पॉजीटिव जुड़वां बच्चियों को मिला आसरा, अमेरिका के दंपत्ति ने लिया गोद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: August 9, 2018 1:45 pm IST

रायपुर। अमेरिका के दंपति ने एचआईवी पॉजीटिव होने के बाद रायपुर की जुड़वां बच्चियों को गोद लिया है। दोनों बच्चियों के माता-पिता एचआईवी पॉजिटिव थे। मां की मौत के बाद पिता ने बच्चियों को अनाथ आश्रम के हवाले कर दिया था। अब जार्ज दंपत्ति के साथ दोनों बच्चियां अमेरिका में नई जिंदगी की शुरूआत करेंगी। 

 

 ⁠

अमेरिका से एलन और मरियामा जार्ज की शादी के पांच साल बाद भी बच्चे नहीं हुए, तो उन्होंने बच्चा गोद लेने के लिए एजेंसी से संपर्क किया। इसके लिए उन्होंने अमेरिका की संस्था एएफए से संपर्क किया, इस संस्था ने भारत की संस्था सेंट्रल रिसार्स एडॉप्शन अथॉरिटी से संपर्क किया। जार्ज दंपत्ति को पता चला कि, रायपुर के मातृछाया में दो जुड़वा बच्चियां हैं लेकिन वे एचआईवी पॉजिटिव हैं, बच्चियों की मां का निधन हो चुका है, पिता उन्हें पालने में असमर्थ हैं,  लिहाजा उन्हें अनाथ आश्रम में छोड़ दिया गया है। अमेरिकी दंपत्ती ने बच्चियों की बीमारी के संबंध में अमेरिका के डॉक्टरों से संपर्क किया, उन्होंने इस बीमारी को कंट्रोल में रखने का आश्वासन दिया, इसके बाद अमेरिकी दंपत्ती ने बच्चियों को गोद लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया। 

एलन जार्ज आईटी सेक्टर में काम करते हैं जबकि उनकी पत्नि मरियामा सरकारी अस्पताल में नर्स हैं, जार्ज दंपति की सालाना कमाई 7 करोड़ 25 लाख रूपए है। इस दंपति ने जब दोनों बच्चियों को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, अब वे बच्चियों को एडाप्ट कर अमेरिका में उनका बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं, उनका कहना है, कि बच्चे बच्चे होते हैं, बेटा या बेटी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, उनके पिता केरला के रहने वाले थे, इसलिए उन्होंने भारत से बच्ची गोद लेने का फैसला लिया है। 

जार्ज दंपत्ती ने एचआईवी पीड़ित दो जुड़वा बच्चियों को गोद लेकर मिसाल पेश की है, जहां लोग बीमारी का नाम सुनकर सहम जाते हैं, वहीं इस दंपति ने बच्चों को गोद लेकर बेहतर इलाज के साथ बेहतर भविष्य के सपने भी संजोए हैं। फिलहाल कोर्ट की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बच्चियों का पासपोर्ट बनेगा और अमेरिका से वीजा मिलने पर दंपति अमेरिका रवाना हो जाएंगे।  

 

वेब डेस्कIBC24


लेखक के बारे में