ग्वालियर-चम्बल अंचल में शुरू हुई 'होर्डिंग्स पॉलटिक्स', सचिन पायलट के प्रस्तावित दौरे को लेकर गुर्जर नेता ने कसा तंज | 'Hoardings Politics' started in Gwalior-Chambal region, Gurjar leader tightened up about Sachin Pilot's proposed tour

ग्वालियर-चम्बल अंचल में शुरू हुई ‘होर्डिंग्स पॉलटिक्स’, सचिन पायलट के प्रस्तावित दौरे को लेकर गुर्जर नेता ने कसा तंज

ग्वालियर-चम्बल अंचल में शुरू हुई 'होर्डिंग्स पॉलटिक्स', सचिन पायलट के प्रस्तावित दौरे को लेकर गुर्जर नेता ने कसा तंज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 24, 2020/10:25 am IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में भले ही उपचुनावों की तरीखों का एलान नही हुआ हो लेकिन नेताओं के दौरे को लेकर सियासत गर्म हो गयी है। चंबल अंचल में कांग्रेस नेता सचिन पायलट और प्रियंका गांधी का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में ग्वालियर चम्बल अंचल में होर्डिंग्स पॉलटिक्स शुरू हो गयी है। ग्वालियर में सचिन पायलट के समर्थन में होर्डिंग्स लगाएं गए हैं। वहीं होर्डिंग्स के जरिए ही गुर्जर समाज के नेता ने कांग्रेस पर तंज कसा है।

ये भी पढ़ें: कृषि सुधार बिल पर प्रेस कांन्फ्रेंस, पीएल पुनिया ने कहा बिना चर्चा के लाया गया बिल, मंत्री चौबे ब…

होर्डिग्स में लिखा है…. ‘सचिन पायलट को राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष बनाकर दिन-रात मेहनत करवाई, सीएम वृद्ध गहलोत को बना दिया। जबकि गहलोत…. पायलट को निक्कमा और नकारा कहा करते थे…. लेकिन अब गुर्जरों का वोट चाहिए, इसलिए उनके नेता को चंबल में बुला रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमितों के लिए राहत की खबर, अब एक क्लिक पर मिलेगी आपकी जा…