अपनी जीप से कार को टक्कर मारने के मामले में हॉलैंड की युवती गिरफ्तार | Holland's young woman arrested in connection with car hit by her jeep

अपनी जीप से कार को टक्कर मारने के मामले में हॉलैंड की युवती गिरफ्तार

अपनी जीप से कार को टक्कर मारने के मामले में हॉलैंड की युवती गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : December 7, 2020/6:06 am IST

पुणे, सात दिसंबर (भाषा) वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रह रही हॉलैंड की 24 वर्षीय एक पर्यटक को महाराष्ट्र के सतारा जिले में अपनी जीप से एक कार को कथित रूप से टक्कर मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना पाटन-कराड मार्ग पर विजयनगर के निकट रविवार शाम को हुई और युवती जो वाहन चला रही थी, वह चोरी किया गया वाहन है।

सातारा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवती ने अपनी जीप से एक कार को पीछे से टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि हॉलैंड की रहने वाली युवती पर्यटन वीजा पर भारत आई थी, लेकिन उसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है और इसके बावजूद वह भारत में रह रही है।

उन्होंने बताया कि कराड पुलिस ने युवती के खिलाफ चोरी समेत विभिन्न आरोपों के तहत भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं और मोटर वाहन कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम वीजा अवधि पूरी होने के बाद भी देश में रहने के मामले की जांच कर रहे हैं।’’

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)