गृहमंत्री बाला बच्चन अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था मंथन

गृहमंत्री बाला बच्चन अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था मंथन

  •  
  • Publish Date - July 4, 2019 / 01:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भोपाल। राजधानी के पुलिस कंट्रोल रुम में आज गृहमंत्री बाला बच्चन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही गृहमंत्री ग्वालियर में पुलिसिंग पर बैठक के साथ महिला अपराध जागरूकता सम्मेलन में DGP भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को दी बधाई, विश्व आदिवासी दिवस और छठ पूजा के लिए सीएम ने दी ये 

इससे पहले गृह, जेल, तकनीकी शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री बाला बच्चन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय होशंगाबाद के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संभाग की कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में होशंगाबाद जोन के प्रभारी महानिरीक्षक आरए चौबे, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह सहित जोन के कई पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, इस सीजन में किसानों को दिए 

बता दे कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों की हर महीने समीक्षा करने का फैसला लिया है। सरकार ने सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि हर महीने दो बार अपने जिले का दौरा करें।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AgMbZZYyB2Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>