पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों गांव-गांव और शहर-शहर लू के थपेड़े चल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान से लगातार गर्म हवाएं छत्तीसगढ़ आ रही हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे भी लू के हालात रहने की संभावना है। यही वजह है कि अगले 48 घंटों के लिए पूरे प्रदेश में लू के हालात को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। अभी बिलासपुर में पारा 46 डिग्री तक बना हुआ है। वहीं रायपुर में भी पारा 46 डिग्री के करीब है। इसके साथ हीं छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है।